जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

शनिवार, 5 सितंबर 2009

******* शरारत ********

वेनकुवर के इस शांत से इलाके में आज रात से ही वर्षा की फुहारें पड़ रही हैं । बेशक बारिश यहाँ ठंडक लेकर आती है पर सुबह का ये ठंडा मौसम हमारा मनभाता है - इस मौसम नें - मन की बात काग़ज़ पर उतार दी ।

******* शरारत ********
चिनार, देवदार, सरों के लम्बे ऊँचे पेड़ों के बीच से ,
खामोश हवाओं की सरसराती ,लहराती चूनर को थाम ,
मन का बनजारा पाँखी उड़ चला- - ऊँचे - बहुत ऊँचे !
छूने उस छोर को जहाँ चाह कर भी ये तन ना पहुँचे !
समन्दरों के गहरे ठंडे पानियों की परवाह किए बिना ,
पर्वतों की आकाश चीरती बर्फ़ीली चोटियों से डरे बिना ,
उफनती ,बलखाती नदियों की तेज़ चाल से लगाकर होड़ ,
मैदानों पर बिखरे फलों-फ़सलों के अम्बारों का लालच छोड़ ,
लम्बी दूरियों को , वक्त के फ़ासलों को - पल भर में तय कर ,
दूर - बहुत दूर - उड़ता हुआ -आ पहुँचा मन-पाँखी वो निडर ,
आम,जामुन,पीपल,तुलसी,बेला-चमेली से सजी अपनी बस्ती में ,
जहाँ पँछियों के सुरों की वंशी पर-राधा सी नाचती बयार मस्ती में ,
मन-पाँखी मगन हो गया - सुरों के सात रंगों के जादू में खो गया ,
माटी की सौंधी -सौंधी महक से बौराया सा गहरी नींद में सो गया ,
पर तभी नींद टूटी - हल्की फुहारों से - उड़ान थम गई ख़्वाहिशों की ,
देखा, इस छोर से उस किनारे तक - शरारतें एक सी हैं बारिशों की !!

2 टिप्‍पणियां:

ओम आर्य ने कहा…

बहुत हि सुन्दर

Anil Kumar Dubey ने कहा…

aapki is shararat ne fir se hamey us barish me bhigo diya