जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएँ ।

प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी । 
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च । 
सप्तमं कालरात्रिती महागौरीति चाष्टमम् ।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गाः प्रकीर्तिताः ।
     नवरात्रों का पहला दिन माँ के शैलपुत्री रूप से जुड़ा  है और यही दिन बचपन से मुझे नवरात्रि पर्व के साथ  आत्मीयता के अटूट नाते से जोड़ता आया है । हिमाचल की पुत्री  होने के कारण " देवी  माँ "  मेरे  मायके की हैं - ये गौरव भाव बिना किसी के समझाये मुझमें उस उम्र में जाग गया था जिस उम्र में मन पर लिखा  सच  सदा सच ही बना रहता है। घोर - स्वार्थी, अहंकारी ,सत्ता और पाशविक शक्तियों के मद में चूर  राक्षसों  से टकराने के लिए जिनका व्यक्तित्व कोमल - कठोर  सभी स्वरूपों में ढल कर  भारतीय समाज को प्रेरणा देता है । नारी की उस महान शक्ति को वर्ष में दो बार अपनी श्रद्धा -भक्ति के पुष्प अर्पित करने वाला हमारा समाज ,- अपने समाज में नारी के प्रति होने वाले अमानवीय व्यवहारों के बीच- -कन्या भ्रूण हत्या ,बलात्कार , बहू -बीबी -बेटी  पर अत्याचार के नाम पर फैले  भयानक सन्नाटे की ओर  से आँखें  मूँद कर - - हमारा- देवी पूजा को महत्व देने वाला तथाकथित सभ्य  समाज ; नौं  दिनों तक माँ के सामने जागरण के ऊँचे -ऊँचे शोर और कंजकों के पाँव धोकर कब तक अपने कर्तव्य की इतिश्री मानता रहेगा ?????????
मेरी और से इस बार - - - -
उन सबके लिए शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएँ  ,
नारी के हर रूप के प्रति सम्मान हो जो मन में लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: