हाईकू :
ज्वार-भाटा,
सुनामी दोषी कहाए ।
चाँद बच जाए !!
पिघले मोम ,
तन की बाती जले ।
रोशनी पले !!
रात डरती,
सुख-सपने लाती ।
चाँदनी भाती !!
कोमल पँख ,
बोझिल है उड़ान ।
पंछी हैरान !!
चूल्हा टूटा ,
बने ना रोटी-दाल ।
लाल बेहाल !!
गाँव उजड़े ,
नदी दोषी कहाए ।
भाग बचाए !!
रात डरती,
सुख-सपने लाती ।
चाँदनी भाती !!
कोमल पँख ,
बोझिल है उड़ान ।
पंछी हैरान !!
चूल्हा टूटा ,
बने ना रोटी-दाल ।
लाल बेहाल !!
गाँव उजड़े ,
नदी दोषी कहाए ।
भाग बचाए !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें