जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, 26 जुलाई 2009

करगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ



हिमगिरी के उज्जवल मस्तक पर रक्त–तिलक करने वालों ,
विकट झँझावातों को क्षण भर में धराशायी करने वालों ।
बर्फ़ीली ठिठुराती ठँड में शौर्य-ऊष्मा की आँच भरने वालों ,
अपनों को रोता छोड़ देश के लिए प्राण अर्पित करने वालों ।
निर्भीक ,निडर ,तेजस्वी वीर - आपदाओं के सम्मुख अड़ने वालों ,
यशस्वी सपूत भारत माता के – देशप्रेम के नए अर्थ घढ़ने वालों ।
नई पीढ़ी के चिंतन को उत्प्रेरित कर नई ऊर्जा नया तेज भरने वालों ,
कृतज्ञ-राष्ट्र नतमस्तक है – हे शत्रुहंताओं ! हे करगिल-विजय करने वालों !!


!! जय भारत ! जय भारतीय – सेना ! जय भारत ! जय भारतीय – सेना !!
कैप्टन विजयंत थापर , कैप्टन विक्रम बत्रा , कैप्टन संजय कुमार ,कैप्टन अनुज नायर , ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव , मनोज कुमार पांडेय , आदि अनेक शूरवीर सैनिकों की समृतियाँ कभी भी धुँधली नहीं होंगी । देश के कल के लिए अपना आज निर्द्वन्द्व भाव से बलिदान करने वालों के प्रति देश्वासियों की कृतज्ञता कभी कम नहीं होगी । यह सुखद संयोग है कि आज का दिन भारतीय परंपरा में शेषनाग के प्रति आभार प्रदर्शन- पर्व के रूप में आदि काल से मनाया जाता है । पौराणिक आख्यानों में वर्णित है कि सृष्टी की रचना करते समय विधाता ने शेषनाग की रचना की । इस रचना का उद्देश्य था पृथ्वी को घूमने की शक्ति प्रदान करना जिससे ऋतुओं का चक्र चले और धरती पर जीवन संभव हो । धरती के घूमने का कारण बने – शेषनाग । शेषनाग ने लोक क्ल्याण के लिए धरा को अपने विशाल फनों पर धारण कर जीवन के प्रस्फुटन के लिए वातावरण बनाया । शेषनाग के आविर्भाव का पावन दिन आज नाग- पंचमी पर्व के रूप में देश भर में उत्साह से मनाया जाएगा । सांस्कृतिक हो या ऐतिहासिक – आज का मंगलकारी दिन जीवन की रक्षा उसके संरक्षण के लिए तत्पर परमवीरों का दिन है इसे पूरी निष्ठा से मनाएँ – श्रद्धा – सुमन अर्पित करें ।

2 टिप्‍पणियां:

Ashutosh ने कहा…

Very beautifully written poem of valour and sacrifice of the highest order by the soldiers of our great country. This is the cornerstone of a civilization that has endured 2000 years of war and peace and yet, stands tall as the world's next hallmark.
Jai hind!

Udan Tashtari ने कहा…

अमर शहीदों को नमन.