जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

शुक्रवार, 11 मई 2012

भारतीय संस्कृति का महोत्सव

आज एक लंबे अन्तराल के बाद लेखन की कड़ियों को जोड़ने बैठे हैं तो सब उलझा-उलझा सा लग रहा है। आँखों के ऑपरेशन और उसके बाद होने वाले सुधार लगभग चार महीनों तक चलेंगे इस बात की हमनें कल्पना भी नही की थी। खैर- - जो बीत गई सो बात गई - -। जनवरी के ब्लॉग के क्रमशः से आगे चलते हैं - -बात,सरसुजाई स्टेडियम में आयोजित उत्सव की चल रही थी।  बाल-कला-संगम के तत्वाधान में देश का भविष्यः बच्चों के हाथ बच्चों के साथ के संकल्प को दोहराते हुए 31 दिसम्बर तक चले तीन दिवसीय उत्सव में नृत्य,संगीत,चित्रांकन.नाटक और आवृति सभी विधाओं का अत्यंत सुरूचिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था। गुवाहाटी में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के आठों राज्यों से लगभग दो हज़ार कलाकार (8से15 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे ),अभिभावक, शिक्षक व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । असम के 27, अरुणॉंचल के 16, मणिपुर के 9, त्रिपुरा के 4,  मेघालय के 7, मिज़ोरम के 8, नागालैंड के 11, सिक्किम के 4 ज़िलों से पहुँचे जनसमुदाय ने गुवाहाटी के सम्पूर्ण वातावरण को भारतीय संस्कृति के मनोरम रंगों में इस तरह सराबोर कर दिया कि यह उत्सव उल्लास, आनंद और देशभक्ति का महोत्सव बन गया ।