जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बेकसी के बेदर्द ज़ज़ीरे पर !!!!


२८ दिसंबर २०१६ 

कैसे पौष की अमावस की ठिठुराने वाली ढलती दोपहर में ,

आग की लपटों से भी बरसता है कहर ,ये उस घड़ी जाना हमनें !!!! 

चिता की आग धड़कनों को बर्फ़ सा जमा भी सकती है ,
गोद खिलाई " बहन " को विदा करते समय ये सच पहचाना हमनें !!!! 
हमारे आँसू ,सिसकियों , और दुआओं की बेअसर ताबीज़ें ,
उसके सिरहाने ही पड़े रहे और" वो "बेपरवाह लिपटी थी क़फ़न में !!!! 
परों को फैलाकर उड़ गयी वह हंसिनी जाने किस दुनिया में ,
जिसे लौटा लाने के लिए ज़मीं -आसमां एक कर दिया था हम सबने !!!!
दिल के क़रीब थामे थे जो साथ , हमनें कसकर पूरी शिद्द्त से ,
बेरुख़ी से उसने हाथ छुड़ाकर झटका कि तन्हा कर दिया दमभर में !!!!   

ख़ुशक़िस्मती की बहिश्त से कोई बेमुरव्वत लहर तूफ़ान सी उमड़ी , 

और पटक  के छोड़ गई बेकसी के बेदर्द ज़ज़ीरे पर एक ही पल में !!!!
  

कोई टिप्पणी नहीं: