☀️ # प्रकाशमान भारत
मिलकर हमनें धरती के दियों को थाम मोर्चा संभाला है!
अब कोई कितनी भी कोशिशें करें,अँधेरा ना ठहर पाऐगा !!
अप्रतिम अलौकिक वातावरण,
एकात्मता का प्रकाश देख हम भाव-विभोर हैं
- - - - माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी के आह्वान पर
कोरोनावायरस के अंधकार के विरुद्ध आज फिर समग्र भारतवर्ष नें एकजुट होकर दीपों के प्रकाश से ९ बजे अपने सकारात्मक
संकल्प को दोहराया है।
*******************************
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसम्पदा ,
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योति नमोस्तुते !!
********************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें