कोविड-19 ; आज पूरी दुनिया में जिस कोरोना- वायरस से जूझने
के लिए सभी देश लॉकडॉउन का सहारा ले रहे हैं। सभी राष्ट्र
मानवता को बचाने के लिए संकल्पबद्ध हुए हैं---- हम हैरान हैं
कि हमारे देश के कुछ लोग इस संकट की स्थिति में भी भारतीय
सरकार व रात-दिन बचाव कार्यों में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य
कर्मियों के निर्देशों को, - - - - राजनीति एवं व्यक्तिगत आक्षेपों से
जोड़ रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।
हमारा दृढ़ विश्वास है कि मानवता को सर्वोपरि मानने वाले सभी
भारतीय एकजुट हैं। प्रधानमंत्री जी के "जनता-कर्फ्यू" का समर्थन
कर हम कोविड-१९के विरोध में एकजुटता का संदेश सब ओर पहुंचाएंगे।
भारतीय एकजुट हैं। प्रधानमंत्री जी के "जनता-कर्फ्यू" का समर्थन
कर हम कोविड-१९के विरोध में एकजुटता का संदेश सब ओर पहुंचाएंगे।
⌛⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⏳⌛
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें