समष्टिगत कल्याण के लिए,तारकासुर के आतंक को
मिटाने के लिए, व्यक्तिगत हितों को निस्पृह भाव से
बलिदान करने वाले,
भगवान शिव के कोप को सहते कामदेव को प्रतिष्ठा देता
- मदन-दहन !! **** एवं
- मदन-दहन !! **** एवं
व्यक्तिगत स्वार्थ व अहंकार के लिए अपनी ही संतान
"प्रह्लाद" के समष्टिगत कल्याण भाव की बलि चढ़ाने
वाले हिरण्यकशिपु द्वारा होलिका-दहन !!
"प्रह्लाद" के समष्टिगत कल्याण भाव की बलि चढ़ाने
वाले हिरण्यकशिपु द्वारा होलिका-दहन !!
मैं सोचती हूँ, भारतीय संस्कृति के पुरोधाओं, हम सबके
पूर्वज ऋषियों ने, जीवन को किस राह पर ले जाएं - - - -
इसके सहजता से चुनाव के लिए हमें कितनी सुंदर
विरासत दी है - - - -
आज की पावन अग्नि हम सबके
संकल्पों को पावन बनाए। शुभेच्छाएँ 🙏
पूर्वज ऋषियों ने, जीवन को किस राह पर ले जाएं - - - -
इसके सहजता से चुनाव के लिए हमें कितनी सुंदर
विरासत दी है - - - -
आज की पावन अग्नि हम सबके
संकल्पों को पावन बनाए। शुभेच्छाएँ 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें