जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

शनिवार, 7 मार्च 2020

🌷लोक में राम🌷अयोध्या ।

४ से ६ मार्च २०२० तक अवध विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। *लोक में राम * कार्यक्रम का श्रीगणेश, "राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट" के अध्यक्ष महंत श्रीनृत्य गोपाल दासजी,ट्रस्टी कमिश्नर व सदस्य श्री बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी, 
सदस्य महंत श्री दिनेन्द्र दास जी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी, पद्मश्री योगेंद्र बाबा जी , गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी, महामंत्री श्री चंपत राय जी, डॉ नरेंद्र कोहली जी, कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित जी, लोक गायिका पद्‌मश्री मालिनी अवस्थी जी द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।। 
इस सम्मेलन में एक ओर,लोक में श्री सीताराम जी के विषय में परंपरागत अवधारणाओं के विविध पहलुओं पर विद्वानों,साहित्यकारों व संस्कृति कर्मियों नें अपने विचार व्यक्त किए।
दूसरी ओर, भारत के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों नें संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं प्रदर्शन कलाओं के विभिन्न माध्यमों से श्री राम-सीता के चरित के अनगिनत आयामों को चमत्कृत करने वाले रूपों में सामने रखा।
*लोक में राम * हमें कितने स्तरों पर, कितना कुछ सिखा गया, कितने नए द्वार खोल दिए हैं !! - - - - ये अवर्णनीय है!
आध्यात्मिकता के अलौकिक अनुभवों की भावुकता से हमारे मन-प्राण भी सराबोर हुए -अपने चिर- प्रतीक्षित स्वप्न "श्री रामलला जी " के दर्शन, आरती और प्रसाद पाकर !!
हमें इन अप्रतिम आयामों से जोड़कर, नए क्षितिजों के इंद्रधनुषी रंगों को स्वयं अपनी ऊँगलियों से छूने का अवसर देने वाली इस कार्यक्रम की संयोजिका, लोक-गायिका पद्‌मश्री मालिनी अवस्थी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार🙏
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

कोई टिप्पणी नहीं: