भारतीय शीर्ष नेतृत्व का स्पष्ट, सुदृढ संदेश - अपने घर की लक्ष्मण रेखा को ना लाँघने का राष्ट्रीय लॉकडॉउन २१ दिनों के लिए !! कोरोनावायरस के विरुद्ध हमारे शीर्ष नेतृत्व का उद्घोष "२१ दिन नहीं संभले तो देश २१ वर्ष पीछे चला
जाएगा "
जाएगा "
हम अपने माननीय प्रधानमंत्री के ईमानदार निर्णय में, हर क़दम पर, कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी को रोकने में साथ हैं ।। व्यक्तिगत संकल्प से संयमित होकर राष्ट्रीय हितों के लिए पूर्णतः समर्पित हैं।
भारतीय संस्कृति नें जिस करुणा और निस्वार्थ सेवा का संदेश मानवता को दिया है उसको आज वैश्विक महामारी के संकट से जूझते समय में सभी भारतीय पूरी शिद्दत से चरितार्थ कर रहे हैं।
कोविड-१९के खिलाफ़ लड़ाई में माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी की उत्प्रेरणा से ; आम जनता व बड़ी हस्तियां, सभी मदद के लिए सामने आ रही हैं। फिल्म जगत , क्रिकेटर हो या फिर उद्योग जगत, छोटे-बड़े सरकारी - गैर सरकारी संगठन, मंदिर - गुरुद्वारे, प्रशासनिक अधिकारी, सभी अपनी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।अपना राष्ट्रीय व मानवीय दायित्व अपनी सामर्थ्य के अनुसार निभा रहे हैं।
🙏🙏 हार्दिक साधुवाद एवं अभिनंदन
भारतीयता का🌷🌷🌷🌷साधुवाद
🙏🙏🌷🌷🌷🌷🙏🙏
🙏🙏🌷🌷🌷🌷🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें