जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

बुधवार, 1 जनवरी 2020

नव वर्ष - - नव प्रश्नकाल !!

आज कई अपनों नें कहा,"आप भी अंग्रेजी नववर्ष पर शुभकामनाएँ दे रही हैं आप तो भारतीय नव वर्ष को मानती हैं!" सही बात है।
मैं हिमाचल प्रदेश के कोटगढ़ प्रांत से हूं इस कारण बचपन से  ही  "विषु-साज्जे" , बैसाखी से नववर्ष का प्रारंभ मानती आई हूं।
विक्रमी संवत का चैत्र का महीना है जो समस्त भारतीय जनमानस के लिए शुभता का प्रतीक है, हमारे ******भारतीय सौर पंचांग, विक्रम संवत् का पहला महीना है जिसे न केवल देश भर में, बल्कि इस उपमहाद्वीप के बाहर बाली, थाईलैंड आदि देशों में भी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। राशि चक्र की पहली राशि मेष में सूर्य के प्रवेश के साथ आरंभ चैत्र में एक नई ऋतु का आगमन होता है।मेरा मानन है कि यह मास हमारी कृषि प्रधान परंपरा का ऊर्जस्वी प्रतीक भी है इसीलिए इस मास में शक्ति की पूजा होती है जो मनुष्य की अंतर्निहित चेतना को जाग्रत और अभिव्यक्त करने वाली पराशक्ति भगवती दुर्गा का नमन करने की हमारी चिरंतन संस्कृति का परिचायक है।हमारा नववर्ष इसी महीने से प्रारंभ होता है।
अंग्रेज़ी महीने काल गणना पर कम व्यक्तिगत अहंकार पर अधिक जुड़े हैं। आप सभी परिचित होंगे किस तरह ३१ दिन वाले जूलियस सीज़र के नाम के महीने के एकदम बाद आगस्टस नें अपने नाम वाले महीने में भी ३०की जगह ३१ दिन कर दिए----और ३०-३१ दिन की क्रमबद्धता को स्वीकारने के नियमों को मानने वाला पश्चिमी कैलेंडर , अपने शासक के अहंभाव के आगे नतमस्तक होकर , जुलाई -अगस्त के ३१-३१ दिनों को अपनाने को बाध्य हो गया  !
 पोप ग्रेगेरियन नें तो वर्षभर के कैलेंडर से कई दिन गायब कर - - - - आज वाला कैलेंडर चलाया ?!!!! एक नहीं की विसंगतियों से भरा है भारत में कंपकंपाती ठंड से शुरू होने वाला ये "न्यू ईयर "!!
 ज़रा सेप्टेंबर से डिसंबर  तक अंक गिनें--(September (from Latin septem, "seven") or mensis September was originally the seventh of ten months on the ancient Roman calendar that began with March Martius, "Mars' month" -octo, Latin for “eight. "novem, Latin for “nine. December's name come from decem, Latin for “ten."-) 
7,8,9,10 ---- असली अर्थो में सातवें को नवां - - - -  दसवें दिसंबर को बारहवाँ महीना आदि- आदि।
मतलब बारहवें को दसवां महीना बताकर बने बारह महीनों के कैलेंडर को 🤔अपने ज्योतिष की गणनाओं, सूर्य - चंद्र व राशियों पर आधारित (पंचांग) अर्थात भारतीय कैलेंडर के स्थान पर हम तो अपनाना नहीं चाहते - - - - परंतु स्वतंत्र भारत की सरकार ने इसे किस कारण वैधानिक रूप से अपनाया ! ---- कि  इसे स्वीकारने के लिए हर भारतीय को मजबूर होना पड़ा इस प्रश्न का उत्तर तो ठीक ढंग से खोजना ही पड़ेगा ना ! 
🙏हम विनम्रतापूर्वक अपने सभी आत्मीय जनों के प्रश्न के उत्तर में आदरपूर्वक बस इतना ही कहना चाहते हैं कि किसी भी सत्य को जानने , तथ्य को मानने और उसे राष्ट्रीय व साामाजिक स्तर पर कार्यरूप में बदलने में बहुत बड़ा अंतर होताा है। जनवरी में कैलेंडर बदलने की परंपरा हमारे भारत से हट जाती तो !!!! - - - - 
पर - - - - तब तक हम मनाऐंगे -तीन नववर्ष !!! 🌻 एक, वसंत ऋतु के चैत्र मास में, विक्रमी चंद्र वर्ष ⚪!
🌻दूसरा, वसंत ऋतु की वैशाख संक्रांति में , विक्रमी सौर वर्ष🌞! 
⛄तीसरा शिशिर ऋतु (पौष) की जनवरी में ग्रेगेरियन कैलेंडर का नववर्ष ☃️! 
खुशियों को रोकने की परंपरा अपनी संस्कृति में सिखाई जो नहीं जाती।
         शुभकामनाओं सहित 🙏स्वर्णअनिल           
 🎉🎊🎊🌷🌷🌷🖼️🌷🌷🌷🎊🎊🎉

कोई टिप्पणी नहीं: