जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

बुधवार, 24 जुलाई 2024

🌧️श्रावणी घटा में हम-तुम!

    
श्रावणी घटा की साझी चुनर ओढ़, 
फ़िक्रों को भूल, बारिशों के पानी में, 
आओ फिर बेपरवाह,भीगेंहम-तुम !! 
कलरव भरी नीम की पत्तियों के, वितान से ढलकती नन्ही बूंदों को, 
पलकों से चुपचाप छू लें हम-तुम !! 
कचनार की धानी छांव तले छुप, 
बोतलब्रश(चील) के मोतियों की, 
हरी लड़ियों को निहारें हम-तुम !! 
कागज़ों की रंगीन किश्तियों पर, 
सपनों को बिठा,हाथों से लहरें उठा, आज फिर दूर तक तैराएँ हम-तुम !! 
सावन के इन धुंधले से उजालों में, 
आओ बचपन की गालियों में जमा,
पानी के छपाके उड़ाएँ हम-तुम !! 
रिमझिम के भीगे-भीगे सुरों में डूब, 
गरम चाय-पकौड़ों के संग आज 
फिर बेवजह ही बतियाएँ हम तुम !!🌲🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌨️🌧️🌳

कोई टिप्पणी नहीं: