जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

सोमवार, 24 जून 2013

हार्दिक आभार

आज ९ दिनों के अंतराल के बाद , आशा - निराशा  का  दम घोंटने वाला  गहरा अँधेरा उस समय थोड़ा  छँट गया जब ज़ी -टीवी पर अपनी अम्मा को देखा ****
*******  हार्दिक आभार  *******
आभार ; भारतीय स्थल सेना , वायु-सेना , आइ.टी .बी .पी  के जांबाज़  सैनिकों के निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति ।
आभार ; उन सब के प्रति जिन्होंने भयानक प्राकृतिक आपदा की दुसह घड़ियों में मदद का हाथ बढ़ाया ।
आभार ; ज़ी-टीवी का जो माध्यम बना है हमारी अम्मा की पहली  झलक दिखा कर हमें राहत पहुँचाई ।

 जानते हैं  - -शब्दों में इतनी ताकत नहीं जो हमारे कृतज्ञता के भावों को पूरी तरह अभिव्यक्त कर सकें !!!!

कोई टिप्पणी नहीं: