पतँग लाख दफ़ा बेहतर है ;
काग़ज़ के उस बेतरतीब फटे टुकड़े से ,
जिसे हवा का नन्हा सा झकोरा
इधर -उधर दौड़ता है और --
कभी बड़ा बवंडर गोल -गोल घुमाता है
पर --अपने दम से वो कुछ कहाँ कर पाता है ,
अपनी सोच ,अपने हौसलों का वहाँ कोई अर्थ नहीं ।
और ---पतँग ? वो तो बनी ही है,
आकाश की ऊँचाइयों में उड़ने के लिए ,
पर --अकाट्य सत्य यही है कि ----
एक पतंग जिन हाथों में होती है ,
उन हाथों द्वारा दी गई ढील और
मज़बूती से खींची गई डोर ही उसे;
काग़ज़ के उस बेतरतीब फटे टुकड़े से ,
जिसे हवा का नन्हा सा झकोरा
इधर -उधर दौड़ता है और --
कभी बड़ा बवंडर गोल -गोल घुमाता है
पर --अपने दम से वो कुछ कहाँ कर पाता है ,
अपनी सोच ,अपने हौसलों का वहाँ कोई अर्थ नहीं ।
और ---पतँग ? वो तो बनी ही है,
आकाश की ऊँचाइयों में उड़ने के लिए ,
पर --अकाट्य सत्य यही है कि ----
एक पतंग जिन हाथों में होती है ,
उन हाथों द्वारा दी गई ढील और
मज़बूती से खींची गई डोर ही उसे;
आकाश की बुलंदियों तक पहुँचाने
या दूसरी पतंग से कटवा कर ,
ज़मीन पर गिराने की ताकत रखती है - -
या दूसरी पतंग से कटवा कर ,
ज़मीन पर गिराने की ताकत रखती है - -
लोकतंत्र में - -
निर्णय हमें खुद करना है --कि --
पतँग कौन है और उसे ------
आकाश की बुलंदियों पर ले जाने वाले हाथ किसके हैं ?
मेरी सोच कहती है लहराती पतँग को
थामने की शक्ति, लोक के हाथों में है।
जनता के सामर्थ्य में ही वह ताकत है ,
निर्णय हमें खुद करना है --कि --
पतँग कौन है और उसे ------
आकाश की बुलंदियों पर ले जाने वाले हाथ किसके हैं ?
मेरी सोच कहती है लहराती पतँग को
थामने की शक्ति, लोक के हाथों में है।
जनता के सामर्थ्य में ही वह ताकत है ,
बस - लोक को अपनी मज़बूती पर ,
अपने फैसले पर -पूरा विश्वास होना चाहिए ,
अपने फैसले पर -पूरा विश्वास होना चाहिए ,
अधूरा भरोसा ,अपनी क्षमताओं को नकारना ,
किसी की भी काबलियत को,
कोई दिशा नही दे सकता;
ना व्यष्टि को ,ना समष्टि को, ना राष्ट्र को !!!!
----------------------------------
--------------------------------------------
किसी की भी काबलियत को,
कोई दिशा नही दे सकता;
ना व्यष्टि को ,ना समष्टि को, ना राष्ट्र को !!!!
----------------------------------
--------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें