जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

शनिवार, 21 दिसंबर 2013

माँ तेरी बातों का सच !!


माँ तेरी बातों का सच समझ पाये हम बहुत देर में !
ख़ुद को होशियार मानते रहे बैठ किताबों के ढेर में !!
सहलाते हैं आज भी मुझको असीसों भरे वे हाथ लरज़ते !
ना आने के उलाहने सुनने को अब रहेंगे ये कान तरसते !!
घर के छज्जे पर, देर तक 'माँ' खड़ी रहीं थीं हाथ हिलाती हुईं !
उन पलों को अब ढूढ़ती हैं हमारी आँखें झिलमिलाती हुईं !!
माँ के बिना, ठहरे-सहमे से बोझिल दिन; महीने बन बीत गये हैं !
बाहरी शोर से नही, हम भीतर के दमघोंटू सन्नाटों से छीज रहे हैं !!
*************************************

कोई टिप्पणी नहीं: