जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

सोमवार, 16 सितंबर 2019

अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन-दिवस* १६सितंबर


' विश्व ओज़ोन दिवस' या 'ओज़ोन परत संरक्षण दिवस' 16 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इसे मनाने का उद्देश्य  धरती के जीवन को बचाने के लिए ओज़ोन परत के संरक्षण हेतु मानव जगत को जागरुक करना है।
वास्तव में ओज़ोन (O3) वायुमंडलीय गैसों में ऑक्सीजन का एक प्रकार है जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं के मेल से बनती है | इसका रंग हल्का नीला होता है और इससे तीव्र गंध आती है | इसी ओज़ोन की परत द्वारा धरती पर रहने वाले प्राणियों की ,सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा होती है | ओज़ोन परत की १ % की कमी से त्वचा कैंसर ,मलेरिया ,मोतियाबिंद एवं अन्य संक्रामक रोगों की अधिकता हो सकती है |   
इस वर्ष २०१९ में  " ३२ वर्ष और उपचार " 
23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पूरे विश्व में इस विषय प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
ओज़ोन की परत को बचाने की कवायद का ही परिणाम है कि आज बाज़ार में ओज़ोन को संरक्षित रखने वाले घरेलू सामान फ्रिज, कूलर, कार, ऊर्जा व अन्य साधन आदि आ तो गए हैं परंतु जागरूकता के अभाव में आपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं ।
इस दिशा में सबके सामूहिक प्रयास की आवश्यकता आज के परिवेश में और अधिक है जब - - - - कभी आतंकवाद, कभी महाशक्ति बनने की होड़ में मानव अस्त्र-शस्त्र का जो ज़खीरा जमा करने में लगा हुआ है वो उसे भस्मासुर बनने की राह पर निरंतर आगे धकेल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: