***** किंगडम ऑफ ड्रीम्स *****
भारत के हरियाणा प्रदेश में, गुरुग्राम के सेक्टर 29 में "किंगडम आफ ड्रीम्स ओपेरा थियेटर द ग्रेट इंडियन नौटंकी कंपनी " !! विश्व का अनूठा सांस्कृतिक केंद्र है। जिसमें हमें नैशनल थैलेसीमिया वैलफ़ेयर सोसायटी के अपने साथियों मोनिषा गोगोई और गगनदीप सिंह के साथ आने का ख़ूबसूरत मौका मिला। यहाँ भारत, पेरिस, अमरीका, इंग्लैंड सहित यूरोपियाई देशों को एक ही स्थान पर देखने का ऐसा अनुभव मिला कि लगा - - - - संपूर्ण विश्व एक जगह सिमट आया है।यह थियेटर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।यहां थियेटर का आनंद लीजिए! कलात्मक स्थापत्य का आनंद लीजिए और अपनी मनपसंद जगह में बैठ कर मनचाहे लज़ीज़ भोजन का आनंद लीजिए। हमें तो समग्रता में आनंद के अनुभव का नाम लगा है - - - - * किंगडम ऑफ ड्रीम्स* भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को भी आपेरा का वास्तविक आनंद लेने के लिए गुरुग्राम के इस अद्वितीय " किंगडम ऑफ ड्रीम्स" ही आना होगा !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें