जाड़ों का मौसम

जाड़ों का मौसम
मनभावन सुबह

लोकप्रिय पोस्ट

लोकप्रिय पोस्ट

Translate

लोकप्रिय पोस्ट

शनिवार, 6 जनवरी 2024

महान विभूति - भारतेंदु हरिश्चंद्र " जी की पुण्यतिथि (६ जनवरी १८८५) " पर उन्हें कोटि- कोटि नमन व श्रद्धासुमन समर्पित हैं । 🌺🏵️🌻🌸🌻🏵️🌺

🙏बहुमुखी प्रतिभा के धनी भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धाँजलि 💐💐
हिंदी साहित्य की महानत्तम विभूति "भारतेंदु हरिश्चंद्र " केवल ३४ वर्ष चार महीने की छोटी सी आयु में दुनिया को छोड़ने से पहले वे हिंदी के क्षेत्र में इतना कुछ कर गए कि हैरत होती है कि कोई इंसान इतनी छोटी सी उम्र में इतना कुछ कैसे कर सकता है।हमें मालूम हो या न हो लेकिन यह सच है कि आज का हिंदी साहित्य जहां खड़ा है उसकी नींव का ज्यादातर हिस्सा भारतेंदु हरिश्चंद्र और उनकी मंडली ने खड़ा किया था. उनके साथ ‘पहली बार’ वाली उपलब्धि बार- बार जुड़ी है, खड़ी बोली के काव्य, कथा, नाटक, निबंध, पत्रकारिता आदि सभी विधाओं की 'पहली बार' वाली ख्याति के कारण आलोचकों नें उनको आधुनिक हिंदी का 'पितामह' और हिंदी साहित्य का महान ‘अनुसंधानकर्ता’ भी माना हैं।  नौ सितंबर, १८५० को इस धरा पर अवतीर्ण हुई यह महान विभूति - ६ जनवरी १८८५ को ब्रह्मलीन हो गई।
" भारतेंदु हरिश्चंद्र " जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि- कोटि नमन व श्रद्धासुमन समर्पित हैं ।
 🌺🏵️🌻🌸🌻🏵️🌺

कोई टिप्पणी नहीं: